कसम से कसम से हम ना रहेंगे,
तेरे दिल में सदा हमदर्द बनके.
तुझ पे लुटाया है अपना सब कुछ हमने,
अब ना लुटाएंगे,रहेंगे खुदगर्ज बनके.
कितना था विश्वास किया तुझ पे हमने ,
तोड़ दिया एक पल में ,कुछ ना सोचा तुमने.
रहते थे तैयार सदा तेरे इंतजार में तनके,
अब ना रहेंगे तेरे दिल में सदा हमदर्द बनके .
तुम भी मेरे प्यार में एक बारगी,
इतनी पागल-सी हो गई थी.
किसी का ना किया था ख्याल तूने,
सबके सामने मेरे सिने से लगकर सो गई थी.
फिर ना जाने क्यों चल दी बेवफाई करके,
कसम से कसम से हम ना रहेंगे ,
तेरे दिल में सदा हमदर्द बनके.
तुझ पे लुटाया है अपना सब कुछ हमने,
अब ना लुटाएंगे,रहेंगे सदा खुदगर्ज बनके.
तेरी बेवफाई को हम भुला ना पाएंगे,
जैसे तुझे चाहा था,किसी को ना चाहेंगे.
एक बार ही होता है सच्चा प्यार जिन्दगी में,
कैसे जिन्दा हो सकते हैं,
एक बार किसी पे मर के.
जिन्दा जलाया है तूने हमें,
हमारे साथ प्यार का मजाक करके.
कसम से कसम से हम ना रहेंगे,
तेरे दिल में सदा हमदर्द बनके.
तुझ पे लुटाया है है अपना सब कुछ हमने,
अब ना लुटाएंगे,रहेंगे सदा खुदगर्ज बनके...
No comments:
Post a Comment