Saturday, 10 September 2011

174. विश्वास जो करोगे तो


विश्वास जो करोगे तो ,
पत्थर में भी भगवान नज़र आएगा.


दोस्त तो अपने होते ही हैं आखिर,
ये जो मोहब्बत का रंग है,गैरों पे भी चढ़ जायेगा.


मुस्कराकर सबसे बातें करो तो सही,
सब अपने हो जायेंगे.


प्यार भरी मुलाकातें करो तो सही,
दुश्मन भी हमारे हो जायेंगे.


प्यार जो तू करेगा सब से,
रात-भर चैन से सो पायेगा.


विश्वास जो करोगे तो,
पत्थर में भी भगवान नज़र आएगा.


विश्वास पर टिकी है दुनिया सारी,
दिल चीर के कभी दिखाए नहीं जाते.


कौन कितने दिन देगा साथ हमारा,
एफिडेविट कभी लिखवाए नहीं जाते.


हमारे ना चाहने पर कोई अकेला,
समझौता कर नहीं पायेगा.


विश्वास जो करोगे तो ,
पत्थर में भी भगवान नज़र आएगा.


प्यार की भाषा सब समझते हैं,
प्यार से पशु भी काबू में हो जाता है.


फिर अपना-पराया वो नहीं सोचेगा,
जिस पर प्यार का जादू हो जाता है .


प्यार करने से सब पर,
जादू-सा असर हो जायेगा.


विश्वास जो करोगे तो,
पत्थर में भी भगवान नज़र आएगा..





No comments:

Post a Comment