Thursday, 1 September 2011

52. एक तरफ तेरा गम है


एक तरफ तेरा गम है ,
एक तरफ उसका ,
कभी ख़त्म ना होने वाला प्यार है .


इधर तुम दोनों की ये कहानी बन गई ,
उधर कहानी में एक नए पात्र का इंतजार है .


इधर तुमने मुझे दिल से निकल दिया ,
उधर उसने सदा के लिए दिल में बसा लिया .


तुम दोनों ने तो हकीक़त में ,
सब कुछ दिखा दिया .


उधर ना जाने किस-किस ने ,
सपनो में मुझे बुला लिया .


तेरी हकीक़त कुछ काम ना आई ,
मुझे तो उसके सपनो से प्यार है .


इधर तुम दोनों की ये कहानी बन गई ,
उधर कहानी में एक नए पात्र का इंतजार है .


तुम से दिल्लगी की तो तुमने गम दिया ,
लेकिन उसने प्यार कभी नहीं कम किया .


तुम दोनों के गम के मारे ही ,
मेरी जिन्दगी में आया तीसरा यार है .


एक तरफ तेरा गम है ,
एक तरफ उसका
 कभी ख़त्म ना होने वाला प्यार है .


यारों की कमी नहीं दुनिया में ,
एक जाता है हज़ार आते हैं .


एक टोकर मरता है जब ,
अपना बना के .
हजारों अनजाने सहारा दे जाते हैं .


भरी दुनिया में लाख दुश्मन सही ,
कोई एक तो अपना भी यार है .


इधर तुम दोनों की ये कहानी बन गई,
उधर कहानी में एक नए पात्र का इंतजार है .


एक तरफ तेरा गम है,
एक तरफ उसका 
कभी ख़त्म ना होने वाला प्यार है .........


No comments:

Post a Comment