मुझे उनकी नहीं साथी तेरी जरुरत है .
कितनी कमसिन उनकी अदा हैं.
कितनी ही मुझ पे जान छिड़कती हैं ,
कितनी ही मुझ पे फ़िदा हैं .
मुझे उनकी नहीं साथी तेरी जरुरत है .
तो कोई मुझे दिलो-जान से चाहती है .
मुझे उनकी नहीं साथी तेरी जरुरत है .
कोई सुन्दरता और गुणों का भंडार है.
मै उनके बारे में कैसे सोच सकता हूँ
मुझे तो तुम्ही से प्यार है .
तू ही मेरे भगवान की मूरत है .
मुझे उनकी नहीं साथी तेरी जरुरत है ......
No comments:
Post a Comment