प्यार का पहला खत
लिखने में वक्त तो लगता है।
कभी दिल पास तो
कभी खो गया लगाता है।
उससे दिल की बात कहूँ या नही,
सोचने में वक्त तो लगता है।
प्यार का पहला खत
लिखने में वक्त तो लगया है।
कभी नजर मिलाते तो
कभी नजर चुराते हैं।
एक झलक दिखाकर छुप जाते हैं।
इंकार से इकरार में
वक्त तो लगता है।
प्यार का पहला खत
लिखने में वक्त तो लगता है।
No comments:
Post a Comment